Follow Us

एमपी मे दिखाई दिया प्रकृति का अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय दृश्य , नवरात्र के तीसरे दिवस माँ चन्द्रघण्टा के तिलक स्वरूप का नजारा

एमपी के खरगोन जिले में प्रकृति का अद्भुत दृश्य देखने लायक था, बिति रात करीब 9 बजे से 10 बजे के बीच पुरे 1घण्टे तक प्रकृति का दृश्य इस आकाशीय तारामण्डल में छाया रहा!इसी बात को लेकर भगवानपुरा तहसील के बन्हैर और बिस्टान के कुछ ग्रामीणों का मानना हैं, ये सब हिन्दुत्व की नीव एवं लाज रखने वाली माँ महाशक्ति का चमत्कार है, तो वंही दुसरी तरफ कुछ लोग इसे प्रकृति की खगोलीय घटना का नाम देते हुए नजर आये है! दर्शल इन दिनों में पुरे एमपी में चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से हिन्दुओं का धार्मिक कार्यक्रम बडी नवरात्री का शुभारंभ हो चुका है, अब ऐसे मे सवाल ये उठता है, कि आखिर इस घटनाक्रम को क्या नाम दिया जाये! आकाशीय खगोलीय घटना या फिर देवी का चमत्कार क्योंकि माँ चन्द्रघण्टा का तिलक भी कुछ इसी आकार का है! तथा आकाशीय पिंडों में नवरात्र के तीसरे दिवस माँ चन्द्रघण्टा के तिलक का दृश्य पुरे एमपी में छाया रहा हैं, जिसमें खरगोन सहित खण्डवा, धार , बडवानी , इन्दौर आदि जिले भी शामिल है!

जिला खरगोन इण्डियन टिवि न्यूज़ से संवाददाता दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment