
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बीकानेर इकाई ने किया ”वैश्य गौरव सम्मान” समारोह का आय़ोजन
अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में करेेगा 26 कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन
बीकानेर,। पंजाब राज्यपाल व प्रशासक चण्डीगढ गुलाबचंद कटारिया का शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बीकानेर इकाई द्वारा रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में वैश्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। वैश्य समाज के विभिन्न घटकों के प्रतिनिधि संस्थाओं सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मंच पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, नोखा के पूर्व विधायक कन्हैया लाल झंवर, डीआईजी जेल सुमन मालीवाल, वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष मितल और अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बीकानेर इकाई के अध्यक्ष विनोद बाफना उपस्थित रहे। वैश्य समाज सहित अन्य समाजों के गणमान्य लोगों ने स्मृति चिन्ह शॉल साफा देकर महामहिम एवं अन्य उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन किया गया।
सम्मान करने वाली सामाजिक संस्थाओं में मुख्यतः खण्डेलवाल समाज, विजयवर्गीय समाज, महात्मा समाज, अग्रवाल समाज, जैन महासभा के सुरेन्द्र जैन सहित माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। अन्य संस्थाओं में श्री पुनरासर हनुमानजी पुजारी ट्रस्ट के मंत्री महावीर बोथरा, चन्दन मल बोथरा, पवन बोथरा व सह मंत्री मोतीलाल बोथरा, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सचिव संजय जैन सांड, उपाध्यक्ष वैद प्रकाश अग्रवाल व कमल बोथरा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। एस एफ यू संकल्प समिति के प्रतिनिधि विजय लोढ़ा व विनोद सेठिया द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। जैन यूथ क्लब के प्रतिनिधि जयचंद डागा, पारस डागा, दर्शन सांड, सत्येन्द्र बैद, विशाल गोलछा मयंक बांठिया ने सम्मान किया।
इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने सभागार में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ये बड़े ही गौरव की बात है कि समाज ने मुझे मान सम्मान दिया। मेरी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मेरे कर्म की वजह से समाज को कोई दाग न लगे। साथ ही कहा कि पद आते जाते रहते हैं अगर कोई पद की हेकड़ी में रहता है तो जनता उसे ऐसा सबक सिखाती है कि वो जिन्दगी भर याद रखता है। साथ ही कहा कि हमारा देश आने वाले 5 सालों में हथियार खरीदने वाला नहीं बल्कि बेचने वाला बन जाएगा।
अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बीकानेर इकाई के अध्यक्ष श्री विनोद बाफना ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरणा लेकर समाज में सिंदूर के महत्व को चरितार्थ करने के लिए जल्द ही समाज की 26 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने का संकल्प लेते है। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। महिला इकाई महामंत्री श्रीमती सरिता नाहटा नेतृत्व में स्वागत गीत का गायन किया गया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री विजय बाफना ने राज्यपाल महोदय को दिए गए प्रशस्ति पत्र का वाचन किया।
कार्यक्रम में शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड, देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया, द्वारका प्रसाद पचीसिया, संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन सुराणा,राजेश गोयल, विनोद गोयल, युवा इकाई अध्यक्ष मुदित खजांची, महामंत्री किशन अग्रवाल समेत अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के विनोद गोयल, सुरेश गुप्ता, रितेश करनाणी, मनीष सिपानी, शरद गोयल, कमल बोथरा, संजय जैन सांड, सरला लोहिया, विनोद देवी कोचर, कंचन देवी कोचर, शिखा विजयवर्गीय, सुनिता बाफना समेेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन किशन लोहिया व सहयोगी विनय हर्ष ने किया।
इंडियन टीवी बीकानेर ब्यूरो रिपोर्टर विजेश पारीक।