७*दिलीप मीणा राणावत आम आदमी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष ने धरना प्रदर्शन का ऐलान करते ही जनप्रतिनिधि ने की गांव अमरपुरा शमशान के लिए भुमि आवंटन की घोषणा !*
पृथ्वीराज बैरवा और गांव वालो ने राणावत को अपनी समस्या से अवगत कराया !राणावत ने गांव वालो के ज्ञापन के जरिये सोशल मीडिया के माध्यम से धरना प्रदर्शन का ऐलान किया जो काम दो साल पहले होना चाहिए वो राणावत के प्रयास से आज हुआ है! पृथ्वीराज बैरवा ने बताया की हम कई सालो से शमशान भुमि की समस्याओ जूझ रहे थे हमने तरपाल के माध्यम से दो दिन मे एक शव को जलाया !इस कार्य के लिए समस्त ग्रामवासी दिलीप राणावत के सदैव आभारी रहेंगे ! साथ मे ग्रामवासी अशोक बड़गुर्जर, तेजमल बैरवा बंसीलाल बैरवा लेखराज बैरवा, तेजमल बैरवा, रणवीर बैरवा, बृजमोहन बैरवा, राकेश भील, पिंटू बैरवा अर्जुन बैरवा, मोरपाल बैरवापृथ्वीराज बैरवा, अशोक बड़गुर्जर, तेजमल बैरवा बंसीलाल बैरवा लेखराज बैरवा, तेजमल बैरवा, रणवीर बैरवा, बृजमोहन बैरवा, राकेश भील, पिंटू बैरवा अर्जुन बैरवा, मोरपाल बैरवा आदि !
ब्यूरो चीफ शाहबाज अहमद