श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर सिकंदरपुर मोहल्ला वार्ड नंबर 1 भाण्डेर में कुछ भू माफिया मंदिर गिराने और मंदिर की जमीन पर कब्जा करने में लगे हुए हैं
इन भू माफिया ने पहले भी मंदिर हटाने की कोशिश की है मंदिर तोडने की कोशिश की और अभी भी लगे हुए हैं ऐ भू माफिया कोई कांग्रेस का नेता है उसके इशारे पर कर रहे हैं ।
*तुलसीराम प्रजापति पुत्र लच्छू राम हरि पुत्र रामदास पप्पू पुत्र राम चरण प्रजापति छोटू पुत्र तुलसी प्रजापति अजय प्रजापति निवासी कुमारियाना मोहल्ला मोहल्ला भाण्डेर ऐ वह लोग हैं जो मंदिर और शासन की जमीन पर कब्जा करना चाहिते है*।
इन भू माफिया की नजर माता जी के मंदिर को हटाने में लगी है कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं इस भू माफिया में छोटू प्रजापति मेंन है ऐ मंदिर तोडने में लगा हुआ है उस कांग्रेस नेता के इशारे पर।
अगर इस भू माफिया और कांग्रेस नेता और शिकायत करने बालो की बात करें तो इन लोगों के मकान सरकारी जमीन में बने हुए हैं इसकी जांच होना चाहिए।