
कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक संपन्न, संगठन को बनाने का लिया संकल्प
दुद्धी सोनभद्र।कस्बे में रामनगर डिहवारबाबा देव स्थल पर ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर जोर दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता वेद प्रकाश अग्रहरि ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन राममनोहर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ने किया। बैठक में रमाशंकर यादव जिला सचिव पूर्व, महेंद्र चंद्र गुप्ता नगर अध्यक्ष, अजय कुमार, रामचंद्र पनिका, कृपाशंकर भारती झारो कला, रमेश कुशवाहा, सारद पूर्व महासचिव सोनभद्र, जीउत कुमार मौयो वर्तमान ग्रामप्रधान, राज कुमार मौर्या, मदन, नारद प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद और महेन्द्र प्रसाद सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन को मजबूत करने और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के तरीकों पर चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार और सुझाव दिए और संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने का संकल्प लिया।
बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि संगठन के सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को संगठन से जोड़ने का काम करेंगे और संगठन की गतिविधियों को बढ़ावा देंगे। बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने का संकल्प लिया।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह