
लोकेशन =कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से =शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कटनी – कटनी जिले के अंतर्गत हददुआ के समीप खोहरी गांव की बात करें तो एक तरफ सरकार की नीति अंनुसार महिला सशक्तिकरण का बढ़ावा दिया जाता है वही दूसरी तरफ आज भी ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र है जहां महिलाओं का अपमान किया जाता है जिसका सीधा-सीधा उदाहरण समक्ष आया है अंजू दाहिया जो कि अशिक्षित महिला है उनके द्वारा बताया गया कि उनके गांव में रहने वाले विष्णु चतुर्वेदी के द्वारा सर्वप्रथम जमीनी विवाद को लेकर शौचालय उनके निजी उपयोग के लिए बनवाया गया था। परंतु विष्णु चतुर्वेदी के द्वारा शौचालय को गिरवा दिया गया जिसकी शिकायत को लेकर के कलेक्टर महोदय के पास शिकायत करने गई हुई थी। तभी कलेक्ट्रेट के सामने खडे विष्णु चतुर्वेदी जब उसको कलेक्ट्रेट दफ्तर से बाहर निकलते हुए देखा तो उसको अभद्र भाषा से गाली गलौच करते हुए। जातिगत अपमान करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी।मजे की बात तो यह है कि इतने मे भी उसे तसल्ली ना होने पर विष्णु दुबे के द्वारा यह भी कहा गया जहां जहां तेरे को शिकायत करना हो कर दे पूरा प्रशासन मेरे कहने पर चलता है मेरे को फर्क नहीं पड़ता है। जिसकी शिकायत को लेकर पीड़ित महिला आजास्क थाने में 23-5-25 इस बाबत शिकायत की। परंतु आज तक किसी प्रकार की कोई भी कारवाही नहीं हुई है पीड़ित महिला न्यायके लिए दरबदर भटक रही है।आज वह पत्रकारों के माध्यम से अपनी आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने की गुहार लगाई है देखने की बात यह है। प्रशासन का ध्यान पीड़ित महिला की ओर कब तक ध्यानाकर्षण होता है।