
अभी नहीं गर्मी से राहत
भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच मौसम विभाग ने कुछ हिस्से में दिये बदलाव के संकेत
उत्तर प्रदेश में जारी भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच बुधवार से पूर्वी यूपी में मौसम में बदलाव के संकेत हैं। सुबह सूरज उगने से लेकर शाम को ढलने तक गर्मी की तपिश महसूस की जा रही है। लोग भीषण गर्मी और उमस से हलकान रहे। तपिश भरी धूप के बीच उमस ने आग में घी का काम किया।
मौसम विभाग के मुताबिक 11 से 12 जून के बीच यूपी के पूर्वांचल के जिलों में गरज चमक और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।हालांकि पश्चिमी यूपी में अगले दो-तीन दिन प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत की उम्मीद नहीं है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 जून के बाद बंगाल की खाड़ी से उठे नमी के असर से प्रदेश के पूर्वांचल व अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी के संकेत हैं।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़