जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी करैरा ने जारी किए दिनारा तालाब की डूब क्षेत्र और नहरों पर कब्जाधारियों को नोटिस
दिनारा – शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग अन्तर्गत दिनारा पंचायत में एतिहासिक महत्व का वीर सरोबर तालाब है जिसका निर्माण सोलहवीं शताब्दी में औरक्षा के बुन्देला वंश के प्रतापी राजा वीर सिंह जूदेव के द्वारा बनवाया गया था उन्होंने इसका निर्माण अपनी राज्य की प्रजा और किसानों की सुविधा के लिए इस तालाब से खेती के लिए नहरों का निर्माण भी करवाया गया था और सदियों तक इन नहरों से सिंचाई होती रही परन्तु देश की आजादी के बाद जब इसके देखरेख की जिम्मेदारी राज्य सरकार के पास आई और मध्य प्रदेश के जलसंसाधन विभाग को इसकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई तबसे इस तालाब की नहरों और डूब क्षेत्र की जमीन पर अवैध निर्माण और कब्जा करके इसके मूल स्वरूप में परिवर्तन किया गया इसके लिए कुछ लोगों के द्वारा शिकायत दर्ज भी करवाईं गई परन्तु आज तक इन नहरों और तालाब की डूब क्षेत्र की जमीन को मुक्त नहीं करवाया गया है आज फिर जलसंसाधन विभाग करैरा के अनुविभागीय अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त नोटिस जारी किए गए हैं जो 18/12/20की दिनांक के हैं और अभी इन नोटिसों को कब्जेधारियों को दिया जा रहा है।अब देखना यह है कि नोटिस तक ही यह कार्यवाही सीमित रहती है या फिर अपने मूल उद्देश्य तक पहुंच पाती है या फिर नोटिस के बहाने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता है यह सब भविष्य के गर्भ में छुपा हुआ है अपने राम तो बस इतना ही कहेंगे कि
एक ही उल्लू काफी है वर्वादे गुलस्तां करने को
यहां हर साख पर उल्लू बैठा है
अंजामे गुलस्तां क्या होगा।
दिनारा से विकास राजा की रिपोर्ट
