सफदरगंज/बाराबंकी
बाराबंकी जिले के सफदरगंज में पिछले दिनों हुए ऑनर कालिंग की घटना जिसमें रोहित कनौजिया को शिवम तिवारी भाई अपनी बहन के साथ प्रेम संबंधों के शक होने पर इज्जत के लिए गला दबाकर मार् कर हत्या कर के शिव को कल्याणी नदी किनारे जमीन में गाड़ दिया था। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे गाडगे यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय संरक्षक संगठन के अमरदीप माथुर ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया । पीड़ितों ने अमरदीप कनौजिया से बात करते समय पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट जताई और बताया की उन्होंने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में 3 लोगों पर आरोप लगाया था लेकिन सफदरगंज पुलिस ने केवल एक व्यक्ति को ही आरोपी बनाते हुए जेल भेजा है। साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्यारे के भाई रोहित के परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में राष्ट्रीय संरक्षक गाडगे यूथ ब्रिगेड अमरदीप माथुर ने बाराबंकी जिले के पुलिस कप्तान से बात की वह मामले की विवेचना कर रहे सीओ सादर से मिलकर छोड़े गए आरोपियों को भी विवेचना में आरोपी बनाया जाए एवं पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुदृढ़ की जाए। जिस पर कार्यवाही करते हुए परिवार की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी करे। पीड़ित परिवार से मिलने गए घड़ा के यूथ ब्रिगेड के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से शामिल रहे परशुराम कनौजिया प्रदेश महासचिव राजेंद्र प्रसाद कनौजिया मंडल संरक्षक सीपीडी अयोध्या राज अमरदीप कनौजिया जिला महासचिव अतुल दिवाकर लालबहादुर कनौजिया जिला प्रवक्ता गाडगे यूथ बिग्रेड बाराबंकी सुंदर लाल कनौजिया अमित कनोजिया जिला संगठन मंत्री गाडगे यूथ ब्रिगेड मौजूद रहे