भिलाई केम्प 1 राम-जानकी मंदिर के पास से सुचना मिली किसी अग्यात वाहन चालक ने गौ नंदी महाराज को घायल करके भाग गया इसकी सूचना मिलते ही कैंप 1 भिलाई गौ सेवक मौके पर पहुंचकर देखा नंदी महाराज का पिछे का एक पैर टुट गया था इस विषय को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने तुरंत अपने ग्रुप से संदेश भेजा उसके उपचार हेतु तथा आगे के पैर में गंभीर गहरा चोट आया था।
हमारे गौ सेवक कैंप 1 के सदस्य वहां उपस्थित होकर उज्ज्वल राय एवं अनुज यादव, दीपक यादव अन्य गौ रक्षा सेवक आस पड़ोस के साथीयों के विषेश सहयोग से नंदी महाराज का उचित उपचार करने के बाद टुटे हुए पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया साथ ही आगे के पैर में मरहम पट्टी की गई कैंप 1 गौ सेवा समिति द्वारा नंदी महाराज हमारे गौ भक्तों की निगरानी में रहेगा जब तक पुर्ण रूप से स्वस्थ न हो जाए।
ऐसे गौ सेवक एवं सनातन धर्म के रक्षकों को गौ माता का आशीर्वाद सदैव बना रहे जो निस्वार्थ एवं तन मन धन से कैंप 1 भिलाई क्षेत्र में सूचना मिलते ही अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं गौ सेवा के साथ साथ किसी भी बेजुबान जानवर की रक्षा के लिए सदैव समर्पण।
किशोर कुमार दुर्ग छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ