
सता और ताकत के बल पर नहीं करते दे रहे कार्यवाही,
गोद लिया हुआ बच्चा वापिस लेने की दिव्यांग कर रहा है मांग,
pm औरcm को भेजा इच्छा मृत्यु का पत्र
छोटा सिंह और पत्नी दोनों है दिव्यांग,
पुत्र की लालसा से 8 माह से दर -दर भटक रहा है दिव्यांग,
गजसिंहपुर पुलिस ने 10 दिन का आश्वासन,
श्रगंगानगर गजसिंहपुर
गजसिंहपुर के वार्ड संख्या 3 का निवासी एक 76 वर्षिय दिव्यांग छोटा सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भारत के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपने गोद लिए हुए पुत्र को वापस दिलवाने की मांग करते हुए इच्छा मृत्यु का पत्र प्रेषित करते हुए पत्र में लिखा गया है, कि उसके तीन पुत्रियाँ और एक पुत्र था, दुर भाग्य वस उसके के पुत्र की करिबन सात वर्ष पूर्व बेटे की मृत्यु हो गई, अपने भाई की जन्म से स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण अपने पिता को करीबन 12 वर्ष पहले अपने पुत्र को गोद दे दिया, व गोद ना में की संपूर्ण कागज कार्य वाही भी कानुनी रुप से करवाई गई थी, अब वह बच्चा 13 वर्ष का हो गया तो इस बीच लड़के के लिए माता पिता की जागी तो गोद दिए हुए लड़के को लेने के लिए विधालय पहुंचे और वहीं से अपने घर ले गए, करीबन 8 माह से यह दिव्यांग दंपत्ति विभिन्न अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है, व दर दर भटक रहा है, दिव्यांग छोटा सिंह का कहना है कि उसके भुडापे की वैसाखी उसका पुत्र था,
जो उसने गोद लिया था वह अब समझदार हुआ तो उसके माँ बाप उसे उठाकर ले गए हैं, जिसके कारण वह अत्यंत दुखी है, छोट सिंह की उम्र 76 साल वर्ष की है व दोनों पती पत्नी दिव्यांग है,
गौरतलब है कि वह पुत्र को वापिस प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रशाशनिक अधिकारियों के कार्यलयों के चक्कर लगाते_लगाते छोटा सिंह अब पुरी तरह से टूट चुका है लेकिन उसकी सुनवाई न तो किसी पुलिस प्रशासन की है, उसको लेकर छोटा सिंह गजसिंहपुर थाने पहुँचा और अपना बच्चा नहीं मिलने से परेशान हो कर गजसिंहपुर थाने में पहुँचा वह पुलिस आनन्द फानन में हरकत में आई और छोटा सिंह को 10 दिन का आश्वासन दिया है, वहीं छोटा सिंह ने बताया कि पदमपुर उप खंड अधिकारी कार्यलय में मेरे बच्चे को लेकर 2 अगस्त को वापस दिलवाने के लिए विधायक कुन्नूर के दबाव में मेरा गोद लिया गया बच्चे के ब्यान माँ के पक्ष में उप खंड कार्यलय में दिलवाकर बच्चा माँ बाप को सोंप दिया गया, छोटा सिंह ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि मुझे 10 दिन में न्याय नहीं मिला तो हम दोनों पती पत्नी जहर खाकर अपनी आत्महत्या करने को मजबूर हो जावेंगे,
*देवीलाल सार स्वत इण्डियन टीवी नयुज ब्युरो चीफ श्री गंगानगर राजस्थान*