कौशिक नाग- कोलकाता आज उत्तर बंगाल आयेंगे गृहमंत्री अमित शाह बाढ़ प्रभावित इलाकों का कर सकते हैं दौरा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को उत्तर बंगाल के दौरे पर आयेंगे. बुधवार को सिलीगुड़ी में उनका एक आधिकारिक कार्यक्रम है. भाजपा सूत्रों के अनुसार, आधिकारिक कार्यक्रम के बीच शाह बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं. शाह हमले में घायल भाजपा सांसद खगेन मुर्मू से मिलने अस्पताल भी जा सकते हैं. हालांकि, उनका अंतिम कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है. उत्तर बंगाल का भाजपा नेतृत्व चाहता है कि अमित शाह ऐसे कठिन समय में व्यक्तिगत रूप से पीड़ितों के साथ खड़े हों और उन्हें आश्वस्त करें. बुधवार को दौरे के बारे में माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी से भाजपा विधायक आनंदमय बर्मन ने कहा कि गृह मंत्री एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने सिलीगुड़ी के बंगडुबी आ रहे हैं. हम उनसे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने का अनुरोध करेंगे. दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने भी यही बातें कहीं. उत्तर बंगाल में भाजपा समन्वयक श्याम चंद घोष ने कहा कि हम अमित शाह के साथ राजनाथ सिंह को भी यहां देखना चाहते हैं. हम उनसे भी दौरा करने का अनुरोध करेंगे.