अमेठी-जनपद मुख्यालय स्थित बिजली विभाग मे तैनात जेई पप्पू गुप्ता का बड़ा कारनामा आया सामने

मामला जनपद मुख्यालय स्थित बिजली विभाग का है जहां पर विधुतीकरण के सामानों की देखरेख का कार्य कर रहे गार्ड को जेई द्वारा जबरन नौकरी से बाहर करने का मामला आया है,वही पीडित रिटायर्ड फौजी जो की बिजली विभाग मे बतौर गार्ड के पद पर तैनात था,वही गार्ड पिछले कई वर्षों से अपने कार्य को बाखूबी इमानदारी से कर रहा था,जिसपर एक दिन गार्ड ने कैम्पस के अंदर पीकप वाहन को सामान लादते हुए देखा और जानकारी लेनी चाही कि ये सामान कहा जा रहा है,जिसपर खफा हुए तैनात जेई ने बिना कुछ सोचे गार्ड पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए नौकरी से बाहर कर दिया,जिसपर पीडित गार्ड ने न्याय की आस लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अमेठी को प्रार्थना पत्र के जरिए अवगत कराया वही पीडित ने अधिकारियों से उचित कार्यवाही की मांग की।
ब्यूरो रिपोर्ट सर्वेश तिवारी अमेठी