रेलवे में पदस्थ पोन्समेन की ट्रेन से गिरने से मौत ।
14 अक्टूबर संवाददाता सागर
मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के गिरवर- लिधोरा स्टेशन के बीच रविवार को शाम करीब पाँच बजे रेल की पटरियो के बीच मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना सानौधा थाना प्रभारी को मिली वही सूचना मिलते ही रात करीब सात बजे एसआई बालाराम छारी,एएसआई मुलायम सिंह मराबी आरक्षक फैजान खाँन ट्रेक्टर ट्राली लेकर घटना स्थल पर रबाना हुए क्योंकि जहाँ पर मृतक के पड़े होने की सूचना मिली वहाँ पर और कोई बाहन जा नही सकता था । वही जिस ट्रेक्टर से पुलिस रबाना हुई थी वह कीचड़ में गया जिस पर फिर पुलिस ने दूसरा ट्रेक्टर बुलाया और दूसरे रास्ते से घटना स्थल पहुँचे जहाँ पर मृतक की जेब से निकले मोबाईल फोन से मृतक की पहचान प्रभात पिता अच्छेलाल पटैल उम्र 32 साल निवासी ग्राम – नकबेल थाना- चुरहट जिला- सीधी के रूप में हुई।जो कि दमोह जिले की असलाना स्टेशन पर पोन्समेन के पद पर पदस्थ था । वही पुलिस ने मृतक की सूचना असलाना स्टेशन मास्टर सहित परिजनो को दी गई । और शव का पचनांमा कार्यवाही कर शव को परसोरिया निवासी हल्ले भाई लोधी एवं राज विश्वकर्मा की मदद से स्ट्रेचर से एक किलोमीटर पैदल लाकर ट्रेक्टर ट्राली की मदद से जिला चिकित्सालय सागर मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया एवं आज सुबह परिजनो के आने के बाद शव का पोस्टमार्ट करवा कर शव को परिजनो के शुपुर्द कर दिया । एवं मृतक यहाँ कैसे पहुंचा कैसे गिरा या गिराया गया इसकी जाँच शुरू कर दी गई है।
राम आठिया संबाददाता सागर
राजेंद्र भटनागर ब्यूरो चीफ सागर
इंडियन टीवी न्यूज़ सागर मध्य प्रदेश