गंगामाई इंडस्ट्रीज एंड कंस्ट्रक्शन्स प्रा. लि. बाभुलगांव के निकट हरिनगर स्थित चीनी मिल के 15वें निस्पंदन सत्र का उद्घाटन माननीय गन्ना मिलके चेअरमन अध्यक्ष श्री पद्माकरराव मुळे तथा गन्ना मिलके कार्यकारी संचालक रंजीतभैया मुळे एवं कार्यपालक निदेशक माननीय गन्ना विकास अधिकारी श्री संजय बहिर एवं उनकी ज्ञानी पत्नी श्रीमती स्वाति बहिर के शुभ हाथों गवन एवं मोली पूजन के साथ संपन्न हुआ।
गन्ना किसान विलासराव धोरकुले, रंजीत घुगे, संजय टाकलकर, विष्णुपंत घनवट, अशोकदादा मोटकर, गोकुल ढोरकुले, मछिंद्र ढोरकुले, संदीप मोटकर, सरजेराव ढाकने, संभाजी घनवट, महादेव घणवट, बाबासाहेब गरजे, सुरेश कटारिया, संदीप खाड़े, घणवट मेजर, प्रकाश घुगे, अशोक क्षीरसागर, कृष्ण क्षीरसागर, राम पिसोटे, भाऊसाहेब गरजे, बाबासाहेब क्षीरसागर, भरत घनवट, भगवान लंभटे, पीर मोहम्मद शेख, महादेव मोटकर, डेविड गंगावणे, कुंडलिक घुगे, विष्णु घुगे, राजू गरजे, राजू खाड़े, नामदेव घुगे, सुखदेवनाना धोरकुले, बाबासाहेब ढोरकुले, अंबादास धोरकुले और बड़ी संख्या में गन्ना किसान उपस्थित थे। कारखाने के सभी विभागाध्यक्ष, श्रमिक, कर्मचारी एवं अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित गन्ना उत्पादकों से बातचीत करते हुए कारखाने के कार्यपालक निदेशक माननीय रणजीतभैया मुळे साहब ने बताया कि इस सीजन में प्रति मीट्रिक टन गन्ने पर 2950 रुपये तथा 50 रुपये रियायती अनुदान के हिसाब से कुल 3000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। कारखाने द्वारा अगले सीजन के लिए शीघ्र पकने वाली एवं उन्नत किस्म की गन्ना किस्मों PDN-15012, PDN-15006, PDN-13007 एवं Co-86032 की पौध भी कम दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। गन्ने की पौध बुकिंग के 30 दिन बाद बुकिंग के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, कारखाना क्षेत्र में गन्ना उत्पादक किसान आगामी निस्पंदन सीजन 2026-27 के लिए 31 जनवरी, 2026 से पहले शीघ्र पकने वाली एवं उन्नत गन्ना किस्मों PDN-15012, PDN-15006, PDN-13007 एवं Co-86032 का पंजीकरण कारखाना नियमों के अनुसार 800/- प्रति एकड़ रियायती अनुदान के रूप में कराएंगे। कारखाना इस सीजन के लिए अपनी तोड़फोड़, परिवहन एवं अन्य तैयारियां पूरी कर लेगा और सरकारी नियमों के अनुसार प्रत्यक्ष निस्पंदन शुरू कर दिया जाएगा। सभी लोग अपने गन्ना कारखाने को मड पास देकर सहयोग करें, गन्ना पंजीकरण एवं कटाई के लिए कृषि विभाग से संपर्क करें। इस वर्ष जायकवाड़ी बांध पूरी क्षमता से भरा हुआ है और सभी नदियों में पानी बह रहा है। इसलिए अगले सीजन के लिए गन्ने का रकबा बढ़ेगा। इससे पहले, अतिरिक्त गन्ने के साथ मिलिंग सीजन के दौरान गंगामाई कारखाने ने क्षेत्र के सभी किसानों का गन्ना सीजन के दौरान मिलिंग किया था। इस मौसम में क्षेत्र के बाहर की मिलें अधिक दाम देकर गन्ना प्राप्त करने का प्रयास करेंगी, लेकिन गंगामाई कारखाने ने हमेशा क्षेत्र के किसानों के गन्ने को छानने को प्राथमिकता दी है। इसलिए उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस मौसम में भी अपने कारखाने के छानने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अपना गन्ना गंगामाई कारखाने को देकर सहयोग करें।
उपाध्यक्ष श्री वी.एस. खेडेकर ने कारखाने प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कारखानों से पौधों की मांग करते हुए कृषि विभाग से संपर्क करने की अपील की। उपस्थित सभी गन्ना उत्पादक किसानों ने अपनी संतुष्टि व्यक्त की।
महाराष्ट्र अहिल्यानगर से पांडुरंग निंबाळकर की रिपोर्ट