“यातायात माह नवम्बर” एवं “मिशन शक्ति” के तहत क्षेत्राधिकारी नगर रणधीरमिश्रा द्वारा जनजागरूकताआयोजित
नन्दगोपाल पाण्डेय ब्यूरोचीफ सोनभद्र
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर एवं मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद में निरंतर जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा थाना चोपन क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मलिन बस्ती में जाकर स्थानीय नागरिकों, महिलाओं एवं बच्चों को यातायात नियमों, साइबर अपराधों की रोकथाम तथा महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।
क्षेत्राधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, सड़क सुरक्षा के नियमों, ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों तथा महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1930 व 112 की जानकारी दी गई।
क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा बताया गया कि सुरक्षित यातायात, सुरक्षित समाज और सशक्त नारी ही मजबूत राष्ट्र की पहचान हैं।