दुद्धी सोनभद्र ।कोतवाली क्षेत्र की रजखड़ घाटी में शुक्रवार को अवैध शराब तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया। पंजाब से बिहार जा रहे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिरने से हजारों बोतलों में छिपाई गई अंग्रेजी शराब सड़क पर बिखर गई। यह घटना स्थानीय ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी और दहशत का कारण बनी।
मौके पर सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, सीओ राजेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र देव सिंह, कस्बा प्रभारी हरिकेश राम और जयशंकर राय की अगुवाई में भारी पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की। जांच में पता चला कि ट्रक की नंबर प्लेट नकली थी और शराब को चावल की बोरियों के अंदर छुपा कर तस्करी की जा रही थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस ट्रक की सुरक्षा में लगी है और उसके मालिक तथा तस्करों के अन्य लिंक खोजने में जुटी है। यह मामला केवल एक ट्रक का नहीं, बल्कि एक बड़े संगठित शराब तस्करी नेटवर्क से जुड़ा है।
अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि सीमावर्ती इलाकों का तस्करों द्वारा दुरुपयोग हो रहा है, जो उनके लिए सुरक्षित रास्ते का काम कर रहे हैं। आने वाले समय में इस गिरोह से जुड़े और बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह