नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
विभावि में होगी ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन पीठ’ की स्थापना
कुलपति प्रो. सी. बी. शर्मा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की भेंट; शैक्षणिक प्रगति पर विमर्श
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय (वीबीयू), हजारीबाग के कुलपति प्रो. चंद्र भूषण शर्मा ने आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान दोनों के बीच झारखंड में उच्च शिक्षा के विकास की रणनीति पर गंभीर विमर्श हुआ।
महत्वपूर्ण प्रस्ताव: कुलपति प्रो. शर्मा ने मुख्यमंत्री के समक्ष वीबीयू में ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन पीठ’ की स्थापना का प्रस्ताव रखा।
मुख्यमंत्री ने सराहा: मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने इस प्रस्ताव की सराहना करते हुए कहा कि यह गुरुजी के विचारों को आगे बढ़ाने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने वाला होगा। उन्होंने इसे शीघ्रातिशीघ्र कार्यरूप प्रदान करने का निर्देश दिया।
विशेष भेंट: कुलपति ने मुख्यमंत्री को अपनी स्वरचित पुस्तक ‘शिक्षा, समाज और राजनीति’ भेंट की। इसके अलावा, हजारीबाग के के. बी. महिला महाविद्यालय की फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राओं द्वारा निर्मित और चित्रों से सज्जित अंगवस्त्र भी भेंट किया गया।
छात्राओं के कार्य की प्रशंसा: मुख्यमंत्री ने छात्राओं के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की और विद्यार्थियों की प्रतिभा को बड़े मंचों तक पहुंचाने के लिए हर आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने छात्राओं को कपड़ा उपलब्ध कराने और चित्रांकन कला को उन्नत बनाने के निर्देश भी दिए।