ग्राम मुबारकपुर राठे (उर्फ लाठीपुर) में आसपा की अहम बैठक संपन्न
मुख्य अतिथि रहे चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी, 2027 को लेकर भरा जोश
नजीबाबाद विधानसभा के ग्राम मुबारकपुर राठे (उर्फ लाठीपुर) में ज़ाफ़र हुसैन के आवास पर आज़ाद समाज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत साहनपुर के चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कमलवीर जी ने की, जबकि संचालन क़ारी ज़ुबैर साहब ने किया।
इस अवसर पर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी ने कहा कि “आज़ाद समाज पार्टी का कारवां लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी देशभर में दबे-कुचले और मज़लूमों की आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। यदि पार्टी ने मुझे 2027 में टिकट दिया और जनता ने मुझे विधायक बनाया, तो नजीबाबाद विधानसभा में ऐतिहासिक विकास होगा। बीते 15 वर्षों से यह विधानसभा विकास में पिछड़ गई है, जिसे फिर से पटरी पर लाया जाएगा। जैसे साहनपुर को चेयरमैन रहते हुए चमकाया है, वैसे ही पूरी विधानसभा का विकास किया जाएगा।”
बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
आयज़ अंसारी
ज़ाफ़र हुसैन,
मोहम्मद आदिल मंसूरी,
रईस भाई,
पवन कुमार,
मुन्ने मंसूरी,
असरार अली,
सईद अहमद,
इनाम अली,
क़ादिर,
नाज़िम भाई,
तस्लीम भाई,
मोहम्मद ज़ुबैर,
मोहम्मद क़फ़ील,
मोहम्मद अली
आदि मौजूद रहे।