ब्यूरो चीफ दलजीत सिंह चौहान Indian Tv News
घोसी सांसद राजीव राय ने S.I.R. मुद्दे पर सदन में रखें अपना पक्।
“तथ्यों के साथ सदन में बेहद आक्रामक अंदाज में बोलते नजर आए घोसी सांसद राजीव राय”
सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय अपने बेहद आक्रामक और सधे हुए अंदाज को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हैं।
S.I.R. मुद्दे को लेकर घोसी सांसद राजीव राय सदन में लगभग 12 मिनट तक बोलते हुए S.I.R. कार्य में मिलने वाली तमाम खामियों को उजागर किया, वही साथियों के साथ सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल भी उठाया। 664 पेज की सूची जिसमें मतदाताओं का नाम था, जिनको मतदाता सूची से काट दिया गया है, उसमें लगभग 15000 नाम काटे जाने को साक्ष्यों के साथ सदन के पटल पर रखा। S.I.R. शुरू होने के 1 महीने पहले ही उक्त नाम को काटा गया, इसके बाबत घोसी सांसद ने सदन में सरकार को घेरा।
घोसी सांसद ने पूछा सरकार यह बताए, “एप्लीकेशन फॉर डिलीशियस हैज बीन एक्सेप्टेड” यह किस अथॉरिटी के द्वारा किया गया, घोसी सांसद ने जिम्मेदारों से सवाल करते हुए पूछा उक्त प्रार्थना पत्र को किसने रिसीव किया, कब रिसीव किया गया, उक्त प्रार्थना पत्र कब तैयार किया गया ?
घोसी सांसद ने बताया कि मेरे निवास स्थान से पांचवा घर चुनाव आयोग का कार्यालय है, जहां पर इस संबंध में मैंने लिखित शिकायत करके तथ्यों से अवगत कराने हेतु समय मांगा, किंतु चुनाव आयोग द्वारा चलते हुए सदन की कार्यवाही के बीच मुझे मिलने हेतु लखनऊ में समय दिया गया। घोसी सांसद ने प्रश्न पूछते हुए कहा, जब चुनाव आयोग का मुख्य कार्यालय दिल्ली में स्थित है और सदन की कार्यवाही गतिमान है, ऐसी स्थिति में मुझे जानबूझकर चुनाव आयोग द्वारा लखनऊ बुलाया जाना कहां तक न्याय संगत है।
घोसी सांसद ने चुनाव आयोग पर शायराना अंदाज में तंज करते हुए कहा “ढूंढोगे तो हर मोड़ पर मिल जाएगी लाशें, खोजने से कातिल का निशां नहीं मिलेगा।” सांसद राजीव राय ने S.I.R. के कार्य में तमाम खामियों को उजागर करते हुए सरकार की मंशा पर प्रश्न उठाया।
वर्ष 2003 की मतदाता सूची के आधार पर S.I.R. का कार्य कराए जाने पर भी घोसी सांसद राजीव राय ने गंभीर सवाल किया।
सांसद राजीव राय ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नौकरी के नाम पर उत्तर प्रदेश के तमाम युवाओं को इजरायल जैसे देशों में भेज कर युद्ध के मैदान में झोंकने तथा उनका अपने देश में न होने के चलते S.I.R. में उनका नाम काटे जाने के तमाम मामलों को गंभीरता से उठाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर भी सवाल खड़ा किया।
घोसी सांसद ने बताया कि भारत के 3:30 करोड़ लोग रोजी-रोजगार के चलते देश से बाहर रहते हैं, देश से बाहर रहने के बावजूद उन लोगों द्वारा देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान किया जा रहा है। वहीं हर वर्ष वह लोग अपने देश में, अपने घरों में आते भी हैं। उन लोगों के द्वारा S.I.R. फॉर्म नहीं भरा जा सका है, तो क्या उन लोगों को भी अब अपने देश का नागरिक नहीं माना जाएगा ?
घोसी सांसद राजीव राय के बेबाक, आक्रामक और शानदार अंदाज में सदन में बात रखने का मुद्दा पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बिंदु बना हुआ है। S.I.R. मुद्दे पर घोसी सांसद राजीव राय ने जहां जिलाधिकारी से मिलकर साक्ष्य प्रस्तुत किया, वहीं सदन में भी इस मुद्दे को लेकर घोसी सांसद राजीव राय बेहद आक्रामक दिख रहे हैं।
ऐसी ही छोटी बड़ी खबर जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे न्यूज चैनल Indian Tv News के साथ।
धन्यवाद…