प्रयागराज…दिन में भी निकला प्रतियोगी छात्रों का हुजूम:आचार संहिता से पहले रिक्त पदों का विज्ञापन जारी करने की मांग; पुलिस की ओर से गोविंदपुर, सलोरी, छोटा बघाड़ा आदि स्थानों से छात्रों को हटाया, प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस पुलिस की ओर से गोविंदपुर, सलोरी, छोटा बघाड़ा आदि स्थानों से छात्रों को हटाया, वहीं दोपहर में बालसन चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया।
प्रयागराज शहर के अलग-अलग क्षेत्र से हजारों की संख्या में छात्रों ने थाली बजाकर बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसके बाद बुधवार को सुबह से छात्र अलग-अलग एरिया में जुटने लगे। छात्रों की ओर से विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी सुबह से सक्रिय रही। पुलिस की ओर से गोविंदपुर, सलोरी, छोटा बघाड़ा आदि स्थानों से छात्रों को हटाया, वहीं दोपहर में बालसन चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया।
अखिल भारतीय समाज सेना की ओर से मुख्यमंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि सरकार आचार संहिता लागू होने से पहले अपना वादा पूरा करते हुए रिक्त पदों का विज्ञापन जारी करे। छात्रों का कहना है कि भाजपा के मेनिफेस्टो में सभी रिक्त पदों को भरने का वादा किया गया था, इसके अलावा समय समय पर सभी रिक्त पदों को भरने की घोषणाएं की गई, लेकिन इन घोषणाओं पर अमल न होने से युवाओं में जबरदस्त रोष है।
प्रतियोगी छात्रों की प्रमुख मांगें
प्रदेश में रिक्त पड़े 5 लाख से ज्यादा पदों को आचार संहिता के पहले विज्ञापित किया जाए, खासतौर पर 97 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्ती, 27 हजार टीजीटी पीजीटी, 12 हजार एलटी, लेखपाल समेत समूह ग के 50 हजार, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बीपीएड शिक्षकों के 48 हजार पदों पर नियमित भर्ती, 52 हजार पुलिस, तकनीकी संवर्ग में तकरीबन एक लाख रिक्त पद आदि। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी, भ्रष्टाचार-भाई-भतीजावाद मुक्त बनाया जाए। नकल व शिक्षा माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जायें। दरोगा भर्ती में अभूतपूर्व धांधली की समयबद्ध सीबीआई जांच कराई जाये, जांच के अनुरूप इस भर्ती के बारे में निर्णय लिया जाए और जांच पूरी होने तक रिजल्ट घोषित न किया जाए। सभी लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा किया जाए। कोरोना महामारी के मद्देनजर पुलिस समेत आगामी सभी भर्तियों में 2 साल की उम्र सीमा छूट प्रदान की जाए।