हाथरस 15 मार्च 2022 (सू0वि0)। आगामी त्यौहारों होलिका दहन दिनांक 17 मार्च 2022 की रात्रि, होली का पर्व दिनांक 18 मार्च 2022 व शबे-रात दिनांक 19 मार्च 2022 को शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त तहसील स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को समस्त स्थानों पर होलिका समिति/शांति समिति एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए तथा आगामी दिनांक को त्योहारों के दृष्टिगत नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को होलिका दहन स्थलों एवं अन्य स्थानों का भौतिक सत्यापन करते हुए साफ-सफाई के उचित प्रबंध करने के निर्देश देते हुए कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों, गलियों तथा होलिका दहन स्थलों के आसपास कहीं पर भी जल जमाव एवं गंदगी तथा कूड़े के ढेर एकत्र नहीं मिलने चाहिए।

होलिका दहन स्थलों पर टैंकर के माध्यम से पानी की व्यवस्था करने एवं होलिका दहन स्थल के आसपास के मकान मालिकों से भी वार्ता करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति, पेयजल की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड एवं अस्पतालों में समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होलिका दहन/शबे-रात के दौरान पूर्व में जहां-जहां पर घटनाऐं हुई हैं वहां पर बैठक कर प्रतिष्ठित व्यक्तियों/धर्म गुरूओं से संवाद करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों पर निगरानी समितियों को सक्रिय करते हुए नियमित रूप से रिपोर्ट प्राप्त करते रहें। शबे-रात त्योहार के अन्तर्गत भीड़ इकठठा होने व जूलूस आदि के दौरान शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने पर विशेष ध्यान दिया जाये। छोटी से छोटी घटनाओं को भी प्रभावी रूप से समाधानित किया जाये, जिससे कोई बड़ा विवाद न हो। साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाये। पुलिस बल को ड्रेगन लाईट, नान लीथल वीपेन्स एवं दंगा रोधी उपकरणों से सुसज्जित रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर जर्जर एवं लटकते तार हो तो उन्हें सही करा लें।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने समस्त सी0ओ0 तथा थाना प्रभारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर होलिका दहन स्थल का भौतिक सत्यापन कर धर्म गुरूओं/प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ बैठक कर होलिका दहन आयोजकों का मोबाईल नं0 एवं धर्म गुरूओं/मौलवियों के मोबाईल नं0 प्राप्त कर उनकी सूची तैयार कर लें। साथ ही होलिका दहन आयोजकों को अवगत करा दें कि यदि किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार आप स्वयं होगें। उन्होनें पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि होली पर्व के जुलूस जहां-जहां से पहले से निकलते आए हैं, उस मार्ग को पहले से देख लें, जिससे जुलूस निकलने वाले दिन कहीं पर किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की नमाज के समय पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। होली पूजन तथा होलिका दहन के समय भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि होली के पर्व पर संवेदशीलता बनाए रखें। यातायात पुलिस को यातायात नियन्त्रित करने और पार्किंग सुव्यवस्थित करने तथा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हेतु तैनात किया जाये। साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों पर सख्त निगरानी और निरन्तर पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाये। असामाजिक तत्वों और आपराधिक तत्वों की पहचान कर निरोधात्मक कार्यवाही समय से सुनिश्चित करायी जाये। अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाये और प्रारम्भ में ही उसे निष्फल करने और लोगों को सही तथ्यों से समय से संसूचित करने की कार्यवाही भी की जाये। सी0सी0टी0वी/वीडियो कैमरा, डिजिटल कैमरा द्वारा भीड़-भाड़ और महत्वपूर्ण गतिविधियों को अच्छादित किया जाये। जहाँ भारी संख्या में लोगों के इकठ्ठे होने व संचरण की सम्भावना है, वहाँ उनके आयोजकों से अनुरोध कर लिया जाये कि वे संदिग्ध व्यक्तियों/लावारिस बैग/सामानो को रोकने के लिये अपनी आन्तरिक सुरक्षा भी मजबूत रखे।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट मनोज कुमार, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी जी0डी0 जैन, समस्त सी0ओ0, समस्त थाना प्रभारी, समस्त ई0ओ0, समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
————-