सिवनी****मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की घोषणा की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं शराब एजेंसियों द्वारा आबकारी विभाग का जरा भी नही है डर

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ पूरे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की घोषणा की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं शराब एजेंसियों द्वारा आबकारी विभाग का जरा भी नही है डर

 

 

 

 

 

जिला सिवनी में शराब माफिया राज पूरी तरह हावी हो चुका है उन्हें किसी भी आबकारी अधिकारी का डर नही है और अधिकारि भी कहीं न कहीं मिले हुए हैं तभी तो बार बार समाचार के माध्यम से सूचित किये जाने पर भी जिले भर में कोई कार्यवाही नहीं हो रही है एक तरफ मुख्यमंत्री जी घोषणा करते हैं कि 1 अप्रेल से शराब के दाम कम कर दिए गए हैं।।

 

 

 

लेकिन फिर भी लायसेंसधारी दुकानदारों के द्वारा खुलेआम वही पुरानी कीमत की लगी पर्ची सहित शराब बेची जा रही है हमारी इंडियन टीवी टीम ने जब धूमा शराब एजेंसी दुकान संचालक से प्रत्यक्ष तहकीकात के दौरान पूछा कि कीमत कम हो गई है और शराब खरीदने वाले ग्राहक ने भी पूछा तो बोला गया कि कीमत कम नही हुई है।।

 

 

जब हमने बिल रसीद के बारे में पूछा तो कहा गया कि आज बाजार का दिन है किस किसको बिल देंगे,हम पूछना चाहेंगे की क्या उपभोक्ता को बिल लेने का अधिकार नहीं है
फिर लखनादौन शराब दुकान एवं गनेशगंज स्थित शराब दुकानदार से वही प्रशन पूछा व स्वयं देखा तो हकीकत वही थी कि कैसे पूरी पट्टी में पुराने रेट में ही शराब बेची जा रही है।।।

 

 

 

 

 

अब देखना ये है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा का आबकारी अधिकारी जमीन पर कितनी कार्यवाही कर अम्ल करते हैं
वर्तमान शराब कीमत लिस्ट प्लेन 60, मसाला 80, सनी 110, न.1 रम 150,विहस्की 200, बीयर केन 100, वाटल 110,150,

Leave a Comment