सबसे बड़ी खबर जिला सीतापुर तहसील लहरपुर के अंतर्गत ब्लॉक बेहटा मैं वीडियो सेक्रेटरी की चल रही मनमानी है. . ब्लाक बेहटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर में प्रधान अनवर हुसैन की चल रही मनमानी ग्राम पंचायत बसंतपुर में पंचायत शौचालय का पैसा सेक्रेटरी ने और प्रधान अनवर हुसैन ने किया गमन जिन लोगों की जिन लोगों के नाम शौचालय लिस्ट में थे उन लोगों ने प्रधान व सेक्रेटरी से कहने गए तो उन्होंने बताया कि आपका शौचालय आ जाएगा अवगत कराने के बाद बराबर टालमटोल रवैया अपनाते रहे और लाभार्थियों की सुनने की वजह अपने एक अधिकारी को बराबर बचाते रहे एक कोई अधिकारी या प्रधान गलत करता है तो क्या इसमें आपकी भागीदारी व जवाबदेही नहीं बनती है सेक्रेटरी के होते हुए चल रही गड़बड़ी प्रार्थी के घर के सामने लगा इंडिया मार का हेड पंप खराब हो गया है जिसकी लिखित शिकायत खंड विकास अधिकारी बेहटा एवं आई जी आर एस होटल के माध्यम से की गई थी निरंतर में एडीओ पंचायत द्वारा बताया गया कि 15 दिनों के अंदर मरम्मत करवा दी जाएगी बावजूद आज 20 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं मैंने फोन करके भी संपर्क किया तो आज नहीं कल कर कह कर डालते रहते हैं हेड पंप खराब होने से पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैमाननीय योगी जी के आदेशानुसार सूर्योदय से सूर्यास्त तक गांव में अंधेरा नहीं होना चाहिए बावजूद 75 फ़ीसदी बोलो पर लगी हुई स्ट्रीट राइट ए बेकार आवासों में हेराफेरी एडीओ पंचायत बेहटा कीमुताबिक खुद बयानी कर रहे हैं आधे अधूरे छोड़कर जमीनी स्तर से गायब 49 शौचालय का करीबन 58800 बजट चल रहा है प्रधान के वजह से गांव के अंदर बरसात में कीचड़ से रोती बिलखती सड़कें आदि इत्यादि आखिर कब बंद होगी भ्रष्टा कर्मचारियों व गांव प्रतिनिधित्व कर रहे प्रधान पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है . कमलेश कुमार पुत्र मुरली, निजामु पुत्र हसन, शौचालय अधूरे बने मिले कमलेश कुमार पुत्र मुरली. निजामु पुत्र हसन इन लोगों के मौके पर शौचालय मिले अधूरे . अनुराग दीक्षित ब्यूरो चीफ सीतापुर

