07/03/2021
खगड़िया
सदर अस्पताल चौक की अनिंदनिया घटना।
खगड़िया सदर अस्पताल चौक स्थित एक चाय दुकान और एक कपड़ा प्रेश दुकान में असमाजिक तत्वों के लोगों ने लगाई आग।
सदर अस्पताल चौक स्थित एक चाय दुकान में आग लगा दिया गया जिसमें चाय दुकान के साथ एक कपड़ा प्रेस दुकान भी जल कर खाक हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा क़िसी तरह आग को बुताया गया अन्यथा और भी भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाती। दुकानदार लालो का कहना है कि किसी दुश्मनी से मेरे दुकान को आग लगा दिया। हलांकी उनका किसी से कोइ दुश्मनी नहीं है। ऐसे में अपना चाय बेच कर परिवार का पालन पोषण करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
ललित कुमार इंडियन टीवी न्यूज खगड़िया
