आज तीतरों के थाना अंतगर्त ग्राम खड़लाना से धानवा जाने वाले मार्ग पर स्थित शमशान से लगे हुए रास्ते पर बने उपलों के बिटौड़े में एक अज्ञात आदमी का जला हुआ शव मिलने से गांव वासियों में सनसनी फैल गयी-शव की अभी कोई पहचान न सकी है-मोके पर पहुँचे ग्राम वासियों ने शव की सूचना तीतरों पुलिस को दी-मोके पर तीतरों कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटे-एसपी देहात के आने की भी सूचना बताई जा रही है!!ll
रिपोर्ट नीरज धीमान के साथ रविन्द्र उपाध्याय की रिपोर्ट