
” सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति द्वारा कल्पना चावला स्मृति प्रतिभा सम्मान एवं मध्यप्रदेश महिला रत्न सम्मान समारोह” (कटनी – मध्य प्रदेश)
” **विश्व हिन्दी लेखिका मंच, एवं सर्वधर्म जनसेवा समिति *” द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों हेतु सेवाभावी प्रतिभाशाली महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु संचालित “सम्मान योजना” के अंतर्गत ” कल्पना चावला की स्मृति में “सर्वधर्म जन सेवा समिति (कटनी) की प्रांतीय अध्यक्ष व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में घंटाघर कनकने शासकीय विद्यालय में “कल्पना चावला स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह”एवं मध्यप्रदेश महिला रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम
समारोह का शुभारंभ विश्व हिन्दी लेखिका मंच के संस्थापक तथा समारोह के मुख्य अतिथि राघवेन्द्र ठाकुर एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप ज्योति प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर हुआ। कार्यक्रमv का संचालन समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य सराहनीय सहयोग समाजसेवी अमित निषादराज, सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी, ग्राम प्रभारी श्रीमती रामरति कोल,,नगर अध्यक्ष सुश्री शिल्पा कोरी, उपाध्यक्ष प्रिया पटेल, दीपक तिवारी, जिला ब्राहाण जिला अध्यक्ष श्रीमती कल्पना दुबे, श्रीमती आरती शुक्ला, विद्यालय वार्डन राजू सिंह, श्रीमती प्रभा परौंहा, शहडोल जिले से प्रणाली श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती कामिनी गुमास्ता, सहित सभी पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों मातृशक्तियों बुद्धिजीवियों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
रिपोर्ट= राजेश कुमार तिवारी