
गया जिले मे तीन कोरोना मरीज के एक्टिव होने से चिंता बढ़ी हैँ। कोरोना के बढ़ते मामले की खबर सुनकर पुनः लोग वैक्सीन लेने के लिए अस्पताल की ओर आने लगे हैँ। लेकिन अस्पताल मे कोई वैक्सीन उपलब्ध नही हैँ। इस सम्बन्ध मे जिला प्रतीराछान पदाधिकारी राजीब कुमार अम्बाष्ठ जय प्रकाश नारायण अस्पताल गया ने बताया की 31 मार्च को ही कोवैक्सीन समाप्त ho गया था। कॉविवेक्स 14.नवंबर, कोबिशील्ड 12दिसंबर से समाप्त हैँ। इसके चलते ही कोवैक्सीन का दोज दिया जा रहा था, जो की अब भी समाप्त हो गया हैँ।
त्रिलोकी नाथ रिपोर्टर इंडियन टीवी न्यूज़ गया।