
गाधीं आश्रम में बुक बैंक की पूजा उपरांत गाधीं जी की पृतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पृकाश जैन प्रोफेसर एस के छारी समाज सेवी शंकर लाल सोनी ने रिबिन काट कर किया शुभारंभ|
गाधीं स्मारक निधि के अध्यक्ष दुर्गा पृसाद आयृ ने कहा कि गाधीं आश्रम में बिगत 60 सालो से पुस्तकालय संचालित हो रही है बुक बैंक के रूप में एक नया आयाम जुड़ गया यह युवा साथियों को जोड़ने में सहायक होगा|
गाधीं स्मारक सचिव दमयंती पाणी ने कहा कि जीवन को सही दिशा देने के लिए बिचारो की जरूरत होती है जो पुस्तकों के अधययन से मिलती है और अच्छी पुस्तकें अच्छें लोगो की संगत से मिलती है हम इस बुक बैंक से पुस्तकें लेकर जरूरत मंद पाठयको तक पहुचाने का काम करेंगे|
बरिष्ठ समाज सेवी शंकर लाल सोनी ने कहा कि आज के दौर में जब पुस्तकालय सारी दुनिया से समाप्त हो रही है सारी चीजे आनलाईन हो रही है ऐसे में पुस्तकालय बुक का शुभारंभ करना हमारे शहर के लिए गौरव की बात है, इस शुभारंभ मै गोलू मिश्रा सुमित पृकाश जैन संध्या शिरिवास्तव एवं सभी गणमान्य लोगों ने अपने अपने बिचार रखें|