विश्व जल दिवस के दिन प्रशासन द्वारा नहीं उठाए जा रहे कोई कदम ! दमोह के समाजसेवी और युवाओं ने मनाया विश्व जल दिवस! जल है तो कल है का दिया नारा! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
लखन ठाकुर
विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है इसका उद्देश्य विश्व के सभी विकसित देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है साथ ही यह जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करता है।ब्राजील में रियो डी जेनेरियो में वर्ष 1992 में आयोजित[3] पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्व जल दिवस मनाने की पहल की गई तथा वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र ने अपने सामान्य सभा के द्वारा
निर्णय लेकर इस दिन को वार्षिक कार्यक्रम के रूप में मनाने का निर्णय लिया इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच में जल संरक्षण का महत्व साफ पीने योग्य जल का महत्व आदि बताना था।विश्व जल दिवस के दिन प्रशासन द्वारा नहीं उठाए जा रहे कोई कदम को देखते हुए दमोह के युवाओं और समाजसेवियों ने मनाया विश्व जल दिवस पर श्रमदान कर तालाब की साफ सफाई!
22 मार्च 2021 विश्व जल दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि महाकोशल प्रांत जिला दमोह के द्वारा स्थानीय फुटेरा तालाब बड़ी देवी माता मंदिर के पास सुबह 7:00 बजे से बृहद स्वच्छता अभियान तालाब के घाटों की साफ सफाई के साथ जल पूजन कर उपस्थित जल प्रेमियों को तालाब की संपूर्ण स्वच्छता एवं जल संरक्षण का संकल्प महाकौशल प्रांत के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संयोजक श्री रामकृष्ण जी सोनी ने दिलाया इस अवसर पर जिला प्रचारक मोहन जी जिला पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जिला संयोजक कुशवाहा संजय पटेल इंद्र कुमार जी कोरी नंदन चक्रवर्ती देवेंद्र सिंह राजपूत राजेंद्र जी ताम्रकार मुकेश जी रेकबार ब्रजेन्द्र तिवारी प्रभु पाटकर अशोक राय सोहन कोरी रामेश्वर कोरी मनोज बडगैंया सहित अन्य जल प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही!
विश्व जल दिवस के दिन प्रशासन द्वारा नहीं उठाए जा रहे कोई कदम ! दमोह के समाजसेवी और युवाओं ने मनाया विश्व जल दिवस! जल है तो कल है का दिया नारा.
ब्यूरो चीफ- लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश
