होली के पहले रंग लाएगी समर्थन रैली, विंध्य प्रदेश बनाने की मांग, विधायक की बैठकों का दौरा जारी
सतना विन्ध्यप्रदेश के पुनर्गठन को लेकर यहां 25 मार्च को हमारा विन्ध्य हमें वापस लौटा दो की मांग का समर्थन जुटाने आयोजित की जा रही विशाल वाहन रैली और सभा की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं उत्साहित युवा वर्ग ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जहां नव युवकों को संगठित करने में जुटा है। वहीं विधायक नारायण त्रिपाठी शहर के विभिन्न वार्डो के अलावा करवाई क्षेत्रों में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए बैठके ले रहे हैं। लगातार मिल रहें व्यापक समर्थन के मद्देनजर विधायक का कहना है कि होलीे के पहले यह आयोजन ऐसी रंगत बिखेरेगा जिसके छींटे निचले स्तर से होकर शीर्ष स्तर तक पहुंचेगें और फिर इसका रंग ऐसा होगा जो अमिट छाप तो छोड़ेगा तथा हमें अपनी मंजिल तक पहुंचाएगा।
विधायक ने युवाओं के जोश को देखते हुए कहा कि हमें और विन्ध्य को अपना अधिकार दिलाने के सवाल पर अब वे लोग होश में आ जायेगें जिन्होनें पहले विन्ध्यप्रदेश तोड़ा और इसके पुनर्गठन पर रोके भटकाने का काम कर रहें हैं। उन्होनें कहा कि मुझे किसी राजनैतिक दल और कोई भी सरकार से किसी प्रकार का गिला-शिकवा नहीं है किन्तु जो कुछ विन्ध्य का है यहां आवाम का है।
उसे सामूहिक रूप से मांगने में बुराई क्या है। विधायक ने कहा कि विन्ध्यप्रदेश की लड़ाई राजनैतिक नहीें है, जनसमर्थन से हम भी महानगरों की तर्ज पर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, छोटे-बड़े उद्योग एवं व्यापार के साथ-साथ बुनियादी विकास चाहते हैं जो पृथक राज्य बनने से ही संभव है। उन्हानें कहा कि विन्ध्य का भविष्य युवाओं के कंधो पर टिका है और जिस तरह से सतना समेत समूचे रीवा एवं शहडोल संभाग में इस वर्ग का समर्पण दिख रहा है उससे यह दावा करता हूॅं कि हमारे सपनों का विन्ध्यप्रदेश बनने में देर नहीं लगेगी।
सतना नदी से शुरू होगा काफिला
25 मार्च को 12 बजे से आयोजित होने वाली सभा के पूर्व सतना नहीं के पास से दो पहिया एवं फोरव्हीलर वाहनों का काफिला प्रारंभ होगा जो शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए बी टी आई मैदान तक पहुंचेगा। इस काफिले में विन्ध्यप्रदेश के पुनर्गठन से जुड़ी पुरानी यादों के झन्डे, बैनर, पोस्टर के बीच सुसज्जित रथ भी होगा। जो सामूहिक समर्थन जुटाने की रणनीति का एक हिस्सा होगा।
24 को पैदल मार्च
विधायक नारायण त्रिपाठी 24 मार्च को शाम 5 बजे पन्नीलाल चैक से पैदल मार्च कर व्यापारियों से समर्थन देने की अपील करेगें। अपने सैकड़ों समर्थको के साथ विधायक नगरवासियों से विन्ध्यप्रदेश बनने के बाद सपनों में सजोई गई काल्पनिक तस्वीर को यथार्थ रूप से जमीन पर लाने के लिए युद्ध हुए इस संघर्ष को सम्बल प्रदान करने की भी बात रखेगें। हालांकि युवा वर्ग तो इस मामले में सजग है किन्तु अपेक्षा इस बात की है बकि बड़े-बुजुर्गो का मार्गदर्शन मिले और हमारा विन्ध्य जगमगाता नजर आए।
मगर मास्क रहेगा जरूरी
विशाल रैली और सभा के अलावा जिले और संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है। देश-प्रदेश समेत विभिन्न जिलों में कोरोना के बढ़ते मरीजो की संख्या पर चिंता जताते हुए आयोजन समिति ने 30 हजार मास्क वितरण की व्यवस्था की है। इसके बाद भी समिति का तर्क है कि महामारी से बचने के लिए स्वयं को, अपने परिवार को, आसपास रहने वाले लोगों को बचाना होगा, तभी हमारा सपना पूरा होगा। इस सिलसिले में विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि हम हैं तो सब हैं, मगर इसके पहले मास्क जरूरी है।
सतना से ब्यूरो चीफ महेंद्र गौतम
