Follow Us

डेढ़ दर्जन पीसीएस अफसरों का तबादला,कई एसडीएम इधर उधर

Combination of Definition PCS Valentines, Kiki Stoint here and there

लखनऊ,14 जुलाई 2023। उत्तर प्रदेश के डेढ़ दर्जन पीसीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है।पीसीएस अफसरों में अधिकांश एसडीएम हैं। जिम्मेदारियों को बदल दिया गया है। अधिकांश का जिला बदल गया है। नियुक्ति विभाग की ओर से आदेश दे दिए गए हैं। पीसीएस अधिकारियों को सीधा निर्देश है कि उनको तत्काल प्रभाव से अपने नए कार्य क्षेत्र में पदभार ग्रहण करना होगा। तबादलों के इस सत्र में अनेक एसडीएम को इधर से उधर कर दिया गया है। पीसीएस अधिकारियों को मिली नई तैनाती है।पीसीएस रमेश यादव एसडीएम औरैया से एसडीएम बस्ती बनाए गए। लवगीत कौर एसडीएम औरैया से एसडीएम हाथरस बनाई गईं। निशांत तिवारी एसडीएम लखनऊ से एसडीएम औरैया बनाए गए। राकेश कुमार एसडीएम अमेठी से एसडीएम औरैया बनाए गए। सतीश चंद्र त्रिपाठी एसडीएम प्रतापगढ़ से एसडीएम लखनऊ बने। नवीन चन्द्र एसडीएम सदर लखनऊ से एसडीएम उन्नाव बनाये गए। मीनाक्षी पांडेय एसडीएम वाराणसी से एसडीम लखनऊ बनीं। प्रज्ञा पांडेय एसडीएम लखनऊ से एसडीएम उन्नाव बनीं। अंकित शुक्ला एसडीएम उन्नाव से एसडीएम लखनऊ बने। पवन कुमार का एसडीएम गोरखपुर से एसडीएम बाराबंकी तबादला हुआ। मनोज कुमार सिंह एसडीएम औरैया से एसडीम रायबरेली बनाए गए। सचिन कुमार वर्मा बाराबंकी से एसडीएम लखनऊ बने। अजय कुमार पांडेय एसडीएम वाराणसी से यूपीडा भेजे गये।विनीत मिश्र ओएसडी नोएडा अथॉरिटी से एसडीएम अलीगढ़ बनाये गए। अनिल यादव एसडीएम ललितपुर सेएसडीएम कुशीनगर बने। संजय पाण्डेय एसडीएम ललितपुर से एसडीएम शाहजहांपुर बनाये गए। रवि प्रताप सिंह का एसडीएम ललितपुर से ओएसडी केडीए कानपुर तबादला किया गया है।

Leave a Comment