Follow Us

सतना जिले नागौद से भगा कर मुंबई ले जा रही नवयुवती को रात्रि गश्त में कुठला पुलिस ने बचाया

इंडियन टीवी न्यूज़ से= शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (भारतीय पुलिस सेवा) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार केडिया के निर्देशन में कुठला पुलिस के द्वारा गत रात्रि गश्त के दौरान सतना जिले के नागौद निवासी एक 20 वर्षीय नवयुवती को युवक द्वारा मुंबई साथ भगा ले जाने से बचाया जाकर नवयुवती को उसके परिजनों को सौंपा गया टी.आई. कुठला अरविंद जैन ने बताया कि शनिवार की रात्रि गश्त के दौरान बस स्टैंड कटनी पर चेकिंग के दौरान रात करीब 3:00 बजे उपनिरीक्षक महिंद्र बेन , चीता मोबाइल पार्टी आरक्षक शमशेर एवं आरक्षक आलोक तिवारी द्वारा धीरज शर्मा पिता भारत भूषण शर्मा उम्र करीब 23 साल निवासी अमरपाटन जिला सतना जो वर्तमान में मुंबई के पनवेल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है, को नागौद जिला सतना निवासी 22 वर्षीय नवयुवती के साथ रोका जा कर पूछताछ की गई। नवयुवती ने बताया कि पकड़ा गया युवक धीरज शर्मा से करीब 2 माह पहले मोबाइल पर रॉन्ग कॉल आने से परिचय हुआ था और उसके बाद युवक ने मोबाइल फोन पर दोस्ती बढ़ा कर शादी करने का प्रस्ताव रखकर अपने साथ मुंबई ले जा रहा था। टी.आई. कुठला अरविंद जैन द्वारा तत्काल नवयुवती के नागौद जिला सतना निवासी परिजनों से संपर्क किया गया और नागौद थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज शुक्ला को जानकारी दी जा कर , नवयुवती को सुरक्षित वन स्टॉप सेंटर, माधव नगर कटनी में रुकवाया गया। शाम को नागौद जिला सतना से थाना कुठला पहुंचे नवयुवती के पिता और परिवार जन को सौंपा गया जिन्होंने बच्ची की रक्षा करने के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया है।

Leave a Comment