Follow Us

अजब है धधरा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कागजों में करवाया जाता है भोजन गजब है

अजब है धधरा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कागजों में करवाया जाता है भोजन गजब है हम आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के विकास खंड लखनादौन अंतर्गत आने वाला शासकीय प्राथमिक शाला धधरा स्कूल में प्रधानपाठक की आशीर्वाद से छात्र-छात्राओं को भोजन करने के लिए लगता है कि थाली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है जिस कारण वश स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे कागजों पर भोजन करने के लिए होते हैं मजबूर

जब कागजों पर स्कूल के बच्चों को भोजन करवाते देखा गया तब शिक्षक से इस संबंध में जानकारी पूछने पर शिक्षक स्कूल से दूर भागते नजर आया और जानकारी देने से किया इंकार वल्कि दूसरे नसले दंवग ब्यकति से बोला गया जो जानकारी के एवज में खड़े शब्दों में मीडियाकर्मियों को गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारपीट करने के लिए स्कूल के शिक्षक ने दिलवाया धमकी

जबकि हकीकत यह है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के लिए भोजन करने के लिए थाली की व्यवस्था स्कूलों में कराई गई है लेकिन धाधरा स्कूल के शिक्षक द्वारा सरकार की मंशा के विपरित पढ़ने वाले बच्चों को कागजों में करवाया जा रहा है भोजन जोकि समझ से परे है
दूसरी ओर हम बात करें बच्चों के लिए तो यह स्कूल में नहीं लेट-बाथरूम की व्यवस्था
सूत्रों द्वारा यह भी बताया गया है कि यह स्कूल में शिक्षक द्वारा तिंरगा झंडा उल्टा फहराया गया था लेकिन मीडियाकर्मियों के पहुंचने के पहले सुधार कर सीधा कर लिया गया था
यह सब भ्रष्टाचार दबाने के लिए षणयंत्रकारी शिक्षक ने दिलवाया धमकी
अब यह देखना होगा कि लापरवाही बरतने वाले षणयंत्रकारी शिक्षक के ऊपर संकुल प्रभारी,जनशिक्षक, बीआर सी श्रीराम पटेल एवं जिला शिक्षा अधिकारी क्या कार्यवाही कर पाते हैं क्या नहीं

नहीं तो पुरानी कहावते है कि चोर चोर मौसेरे भाई

Leave a Comment