Follow Us

ड्रोन प्रशिक्षण देकर युुवाओं के हौसलों को उडान देने की पहल करने वाला कटनी देश का पहला जिला

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार तिवारी

कटनी= जिले को ड्रोन सेक्टर में प्रशिक्षित मानव संसाधन का हब बनाने की दिशा में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा किया जा रहा यह अभिनव प्रयास है। ऐसा करने वाला कटनी प्रदेश ही बल्कि नहीं देश का संभवतः पहला जिला है। जहां जिला खनिज प्रतिष्ठान और ई- गवर्नेंस समिति की सहभागिता से यह नवाचार किया जा रहा है।कलेक्टर श्री प्रसाद ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ’’प्रोजेक्ट पंख’’ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले के युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार के बहुआयामी अवसरों हेतु पूर्णतः तैयार रखने हेतु एक ऐसी बहुउद्धेशीय योजना की जरूरत महसूस की गई जिससे युवाओं को न केवल ड्रोन तकनीक का आधारभूत प्रशिक्षण मिले, बल्कि इंड्रस्ट्री की जरूरत के मुताबिक उन्हे इस क्षेत्र मे कार्य करने हेतु प्रेरित करने का भी माध्यम बन सके। इसके लिए जिले में उच्च गुणवत्ता युक्त, आधुनिक संसाधनों से लेस ड्रोन लैब व क्लास रूम भी तैयार कराया जायेगा।

Leave a Comment