कच्ची शराब, 2.5 कि.ग्रा. यूरिया व शराब बनाने के उपकरण सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद:- थाना शिकोहाबाद पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरन 64 लीटर कच्ची शराब ,2.5 कि.ग्रा. यूरिया व शराब बनाने के उपकरण सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व मनें दिनांक 04.09.2023 को थाना शिकोहाबाद पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अभिषेक पुत्र धर्मेन्द्र निवासी गिहार कालौनी तहसील शिकोहाबाद थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद उम्र करीव 20 वर्ष को गिहार कालौनी आदर्श नगर तालाव के पास बने मकान से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से 64 लीटर कच्ची शराव ,2.5 कि.ग्रा. यूरिया , व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये । जिसके विरूद्ध थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 713/23 धारा 60/62 आबकारी अधि0 व 272 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1-अभिषेक पुत्र धर्मेन्द्र निवासी गिहार कालौनी तहसील शिकोहाबाद थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद उम्र करीव 20 वर्ष
आपराधिक इतिहास–
1. मु0अ0सं0 713/23 धारा 60/62 आबकारी अधि0 व 272 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 218/21 धारा 60/62 आबकारी अधि0 व 272 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 1005/22 धारा 60आबकारी एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
बरामदगी का विवरण –
1. 41 लीटर कच्ची शराव
2. 2.5 कि.ग्रा. यूरिया
3. दो अदद पतीली एल्मूनियम
4. दो अदद प्लास्टिक मैग पीले
5. एक अदद प्लास्टिक का वोतल
6. एक अदद टीन का डिव्वा जिसमें प्लास्टिक का पाइप लगा
7. एक अदद टीन का पारा जिसके दो किनारे पर सिल्वर का लार लगा है
8. एक अदद कांच की बोतल
9. दो अदद प्लास्टिक की लीटर कच्ची शराब
10. एक प्लास्टिक का डिव्वा
11. एक छोटा गैस सिलेन्डर
12. गैस चूल्हा
13. एक पैकेट वैकरी ईस्ट
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2. आबकारी निरीक्षक चेतना सिंह ,आबकारी कार्यालय क्षेत्र -2 शिकोहाबाद
3. उ0नि0 श्री अशेष सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
4. आबकारी हैड का0 मौहम्मद पीर बक्स, आबकारी कार्यालय क्षेत्र -2 शिकोहाबाद
5. का0 मनोज कुमार ,आबकारी कार्यालय क्षेत्र -2 शिकोहाबाद
6. , हैड का0 1047 शिवशंकर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
7. का0 262 रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
8. होमगार्ड 1369 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद

रिपोर्टर अवधेश कुमार
फिरोजाबाद

Leave a Comment