
https://indiantvnews.in/2021/03/31
खगड़िया: दशकों से अपने विकास की राह के लिए तरसती सनमंखी अलोली बायपास सड़क
पक्की सड़क और नाले का ढिंढोरा पीटने वाले विहार सरकार का दावा उस वक्त खोखला नजर आने लगा जब इंडियन टीवी न्यूज खगड़िया की टीम जब हकीक़त से वाकिफ हुई तो खगड़िया सोंमंखी रोड़ से भाया भिर्याही होते हुए अलौली जाने वाली सड़क के बीच का स्थिती काफी भयानक और हादसा हो सकता है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि करीब 15 साल से इस रोड़ का यही हाल है बस जब तक चुनाव चलता है नेताओं द्वारा बनवाने की बात होती है और उसके बाद इसको कोई देखता भी नहीं है, आए दिन कुछ न कुछ हादसे होते रहते है।
ललित कुमार इंडियन टीवी न्यूज खगड़िया