
*भाजपा नेत्री पूजा शुक्ला ने अनुसूचित बस्ती में किया लाभार्थी संपर्क अभियान*
कुठौंद:( जालौन ) भाजपा मंडल के शक्तिकेंद्र शंकरपुर के बूथ संख्या (13) ऊमरी मुस्तकिल के लाभार्थियों से संपर्क कर किसानों को माo प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी द्वारा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के कार्यों को पूजा शुक्ला ने अनुसूचित बस्ती में चौपाल लगाकर माताओं बहिनों, बुजुर्गों को भाजपा सरकार के पत्रक पढ़ कर सुनाए, वहीं पर जनमानस लोगों से भाजपा पिछड़ा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह निषाद ने मोबाइल मिस्ट कॉल भी करवाई गई , बहिनों बुजुर्गों के द्वारा भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूजा शुक्ला की सराहना में बुजुर्गों और बहिनों ने कहा हम गरीबों को लाभ दिलाने से लेकर हर सुख दुःख के समय सदैव साथ खड़ी रहने वाली कुठौंद क्षेत्र की मातृ शक्ति की शान पूजा दीदी जी की हम ग्रामवासी लोग सराहना करते है लाभार्थी जनसंपर्क बैठक में साथ में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पुष्पा बल्लभ,पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह निषाद, शक्तिकेंद्र संयोजक सतीश दुहोलिया जी, सुनीता देवी, निशी, गांव के ज्येष्ठ श्रेष्ठ जनमानस लोग सैकड़ो की संख्या मौजूद रहें !
क्राइम रिपोर्टर प्रवीण तिवारी