महाराष्ट्र पुलिस में DIG से बने IG12th Fail के असली हीरो IPS मनोज शर्मा का हुआ प्रमोशन*

रिपोर्ट _ सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता
MAR 18, 2024
*महाराष्ट्र पुलिस में DIG से बने IG12th Fail के असली हीरो IPS मनोज शर्मा का हुआ प्रमोशन*
अभी हाल ही में आई फिल्म 12th Fail से सुर्खियां बटोरने वाले आईपीएस मनोज शर्मा का अब प्रमोशन हो गया है. मनोज कुमार शर्मा को महाराष्ट्र पुलिस में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) से महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर प्रमोशन मिला है. उनके करियर के लिए इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है.बेहद गरीब परिवार से आने वाले मनोज शर्मा ने कैसे 12वीं में फेल होने के बाद भी यूपीएससी की परीक्षा पासकर आईपीएस अधिकारी बने, फिल्म में यही दिखाया गया है. उन्होंने प्रमोशन मिलने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की और इसके लिए अपने शुभचिंतकों का आभार जताया.

Leave a Comment