
कलेक्टर उमरिया ने जारी किए निर्देश रात्रि 10 बजे से 06 बजे तक लाकडाउन, कोविड 19 के नियम को तोड़ने वालों को फाइन के अतिरिक्त खुली जेल
नवीन कुमार भट्ट
जिला ब्यूरो
इंडियन टीवी न्यूज
उमरिया मध्यप्रदेश ब्यूरो-कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोविड 19 के बचाव हेतु शासन की गाइडलाइंस को देखते हुए, उमरिया जिले में बढ़ते मामलों पर ध्यान रखते हुए जिले में रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक पूर्णतः लाकडाउन का आदेश जारी किये साथ ही सभी प्रशानिक अधिकारियों को चेताया कि इस भयानक महामारी में हम सबको ध्यान रखना है,साथ ही अपने विभागीय कर्मचारियों को सर्वजनिक स्थलों,चौराहे बाजार सड़कों दुकान जहां निरंतर आवागमन होता है वहां पर तैनात करें।ध्यान रहे जो व्यक्ति कोविड 19 से संबंधित गाइडलाइंस पालन नहीं करता अथवा विना फेस मास्क के घूमते पाये जाते हैं तो फाइन के अतिरिक्त 2 घंटे खुली जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करें और आगे से विभिन्न गाईड लाईन का पालन करनें के वचन पत्र भरने के उपरांत छोड़ने की हिदायत दी जाये,