Follow Us

चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि यानी अंतिम दिन गांव की सूख समृद्धि के लिए भगवान का विशेष श्रृंगार कर पूजा पाठ

चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि यानी अंतिम दिन गांव की सूख समृद्धि के लिए भगवान का विशेष श्रृंगार कर पूजा पाठ,हवन यज्ञ किया गया

राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी

ब्यावरा ग्राम पंचायत आगर में श्री बाला जी सरकार हनुमान मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पारायण समिति के सदस्यो द्वारा चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से रामायण जी का पाठ नौ दिनों तक लगातार गाँव की सुख समृद्धि के लिए गांव वालो की तरफ से ये आयोजन किया जाता है चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी के दिन सुबह मंदिर की साफ सफाई की भगवान हनुमान जी महाराज का श्रृंगार किया उसके बाद हवन यज्ञ किया इससे की गांव की सभी बादए दूर होती है
पारायण समिति के अध्यक्ष धिरेन्द्र जाट के द्वारा ये बताया गया है की इन सदस्यो का विशेष महत्व रहा पवन गिर, हरिओम शर्मा, श्याम गोस्वामी, कुलदीप जाट (हरलाई वाले), अनिल कारपेंटर, सूरज नामदेव, दीपेश जाट, विशाल भिलाला, जतिन कारपेंटर, शिव नामदेव, अजीत जाट, बब्लू प्रजापति, रितिक जाट भगवान सिंह कुशवाह, सचिन गिर, सरवन जाट नितिन जाट, मोहन जाट , कपिल जाट, आदर्श जाट (अमन जाट), विकाश जाट जो हर समय अपने अपने समय पर सभी लोग आए है जो की हर वर्ष ये सदस्य अपना अमूल समय से इस धार्मिक भावनाओं के साथ जुड़े है इन सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment