
सोनभद्र जिला अस्पताल में पहली बार हुई यूटरस रपचर का ऑपरेशन्
सोनभद्र समाचार
ब्यूरो चीफ नंदगोपाल पांण्डेय सोनभद्र
सोनभद्र । जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुआ रपचर यूटरस का ऑपरेशन यूपी के सोनभद्र जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज में महिला का रपचर यूटरस का ऑपरेशन पहली बार कर महिला की जान बचाई गई। Assistant professor डा दीप्ति सिंह ने बताया की निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों के द्वारा दर्द से कराह रही महिला को जबाव दे दिया गया। वही जब महिला की जांच की गई तो जानकारी हुई गर्भवती महिला का यूटरस फट गया और महिला के पेंट में खून भर गया और बच्चा पेंट में तैर रहा था। तब बिना अल्ट्रासाउंड के मरीज के स्थिति को देखते हुए पेंट का ऑपरेशन किया गया। और मरीज ठीक है।
सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की बदहाली और लापरवाही की खबर बहुत सुने होंगे और देखें भी होंगे लेकिन इन दोनों सोनभद्र जनपद का राजकीय मेडिकल कॉलेज गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ है जहां पहली बार स्त्री रोग विशेषज्ञ दीप्ति के द्वारा महिला का रप्चरड युटेरस का सफल ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई मरीज के चेहरे पर मुस्कान देखी गई ।दर्द से परेशान होकर ललिता नाम की एक महिला मेडिकल कॉलेज आई महिला ने बताया कि निजी अस्पतालों के द्वारा जवाब मिल चुका है तब मौजूद असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर दीप्ति सिंह के द्वारा मरीज का ऑपरेशन कर जान बचाई । वही असिस्टेंट प्रोफेसर के द्वारा बताया गया कि रपचर यूट्रस महिलाओं में बहुत रेयर होता है और मृत्यु दर ज्यादा होती है इलाज देर से होने पर मरीज की मृत्यु तक जाती है।
बाइट…. डा.दीप्ति सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर
बाइट… डा.बी सागर सीएमएस सोनभद्र
बाइट …मरीज के तीमारदार