
खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9109025252
*पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में नरसिंहपुर साईबर सेल को बड़ी सफलता, लगभग 12 लाख 50 हजार मूल्य के 70 गुम मोबाईल तलाशे, धारकों को सौपे गए उनके मोबाईल, धारकों के गुम मोबाईल प्राप्त होने पर उनके चेहरे पाए आयी खुशी, साईबर फ्राड एवं अपराधों से बचाव हेतु आमजनों को दी गयी समझाईस।*
उल्लेखनीय है कि जिला अंतर्गत मोबाईल धारकों के मोबाईल गुम होनें के प्राप्त आवेदनों एवं सूचना पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर श्री अमित कुमार के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन में साईबर सेल के अधिकारी एवं कर्मचारियों की विशेष टीम गठित की जाकर गुम मोबाईलों के तलाश एवं पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था।
साईबर सेल की गठित टीम द्वारा तकनीकी माध्यमों से गुम मोबाईलों की पतासाजी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप लगभग 12 लाख 50 हजार मूल्य के 70 गुम मोबाईल वरामद करनें में सफलता प्राप्त की गयी है। उक्त गुम मोबाईलों को विभिन्न स्थानों से वरामद किया गया है। उक्त मोबाईल की वरामदगी हेतु भी विशेष टीमों का गठन किया गया था। उक्त सभी वरामद 70 मोबाईलों को आज दिनांक 02.05.2024 को पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र पटेरिया एवं साईबर पुलिस टीम द्वारा संबंधित मोबाईल धारकों को सौपे गये है। मोबाईल धारको द्वारा उनके गुम मोबाईल वापस मिलनें पर उनके चेहरे खुशी से खिल गए एवं उनके द्वारा पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया जाकर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही की सराहना की गयी है।
साईबर अपराधों की जागरूकता हेतु आयोजित किया गया शिविर :- आज दिनांक 02.05.2024 को पुलिस कंट्रोल रूम नरसिंहपुर साईबर फ्राड एवं अपराधों की जागरूकता के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया, साईबर सेल प्रभारी उनि प्रिंसी साहू, आरक्षक धारा सिंह, आरक्षक नीरज डेहरिया, महिला आरक्षक सुप्रिया गोहिया द्वारा आमजनों को साईबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गयी एवं उनसे बचने के तरीके बताये गये एवं साईबर एडबाईजरी जारी की गयी है :-
*क्याा न करें :-*
अपनी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करें।
सोशल मीडिया पर अंजान व्ययक्तियों के दोस्ती के प्रस्ता वों को स्वीरकार न करें।
अपने बैंक खातें, क्रेडिट/डेबिट कार्ड का विवरण ईमेल या फोन पर शेयर न करें।
अनजान नम्बखरों से आने वाले कॉल व्हायट्सएप, टेलीग्राम कॉल/वीडियों कॉल रिसीव न करें। विशेषकर +92 से शुरू होने वाले नम्बआर।
बिना जांचे परखें कभी भी पैसे का ऑनलाइन लेनदेन न करें। ओ0टी0पी0 (ONE TIME PASSWORD) किसी के साथ साझा न करें।
आधार कार्ड, पैन कार्ड, निजी दस्ताेवेजों की जानकारी किसी भी अंजान व्यकक्ति , सोशल मीडिया, वेबसाइट पर साझा न करें।
लॉटरी लगने वाले कॉल, एसएमएस, ईमेल का जबाब न दें । ये धोखाधडी हो सकती है।
फर्जी लोन एप से , सोशल मीडिया पर त्वजरित लोन प्रस्ताेवों को स्वीीकार न करें।
मोबाइल पर कोई भी अनावश्य,क एप्लीपकेशन डाउनलोड न करें।
मोबाइल रिमोट कन्ट्रो ल एप जैसें (एनीडेस्को, टीम व्यूवयर) मोबाइल में इन्टॉर रल न करें।
अपना मोबाइल किसी अंजान व्यरक्ति को उपयोग करने के न देवें।
*क्या करें :-*
ईमेल से मिलने वाले नौकरी के प्रस्तातवों से सावधान रहें।
अपने मोबाइल, जीमेल, ईमेल, वित्ती।य ऐपों, सोशल मीडिया के खातों के पासवर्ड स्ट्रांरग रखे, तथा समय-समय पर बदलते रहें।
बैंक या वित्तीवय संस्थारन से कॉल आने पर पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में सम्पिर्क करें।
गिरफ़्तारी का डर दिखाकर पैसों की मांग करने वाले कॉल से सावधान रहें।
पुराने अनुपयोगी सोशल मीडिया खातों जैसे फेसबुक इन्टा ग्राम टिवटर आदि को बंद कर देवें इनका दुरूपयोग हो सकता है।
अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें, किसी अंजान व्यगक्ति की मदद से बचें, असुविधा होने पर एटीएम में मौजूद कर्मचारी या सुरक्षागार्ड से मदद लेवें।
पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से बचें।
बच्चों के ऑनलाइन गेमिंग एप, ट्रान्से क्शयन पर नजर रखें, यह साइबर फ्राड का जरिया हो सकता है।
साइबर फ्राड होने पर तत्का ल साइबर क्राइम हेल्पसलाइन टोल फ्री नम्बखर 1930 पर कॉल करें।
*सायबर मित्र की सलाह मानियें।*
*सायबर अपराध के प्रति सजग और जानकार बनें, और सायबर अपराध से सुरक्षित रहें।*