Follow Us

बहराइच पुलिस ने एस ओजी व सर्विलांस टीम के सहयोग से 10 वर्षो का भगोडा अपराराधी 25000 का ईनामी को किया गिरफ्तार

बहराइच पुलिस ने एस ओजी व सर्विलांस टीम के सहयोग से 10 वर्षो का भगोडा अपराराधी 25000 का ईनामी को किया गिरफ्तार

बहराइच पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के आदेश के क्रम मे थाना मोतीपुर मे दर्ज 07 / 2014 धारा 376,342,506 आईपीसी व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना मोतीपुर से सम्बन्धित 25000 हजार का ईनामिया वांछित अभियुक्त अरशद पुत्र नन्हे उर्फ इरफ़ान अंसारी निवासी पचपेडवा जनपद बलरामपुर जो 2014 से फरार चल रहा था,जो कि बहराइच पुलिस पर एक चैलेंज था,पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा राहुल पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण मेएस ओजी प्रभारी अनूज त्रिपाठी व थाना प्रभारी दद्दन सिंह के नेतृत्व मे थाना मोतीपुर की पुलिस व एस ओजी व सर्विलांस की मदद से अभियुक्त अरशद 2014 से घटना करने के बाद से अपने जनपद बलरामपुर से मुम्बई भाग गया था और अभियुक्त नै अपने परिवार के सभी सदस्यो से सम्पर्क तोड़कर मुम्बई मे बसने के साथ-साथ मुम्बई के पते पर आधार कार्ड बनवा लिया और दोस्तो के नाम पर सिम कार्ड व मोबाइल फोन का उपयोग कर रहा था, इस तरह पुलिस की गिरफ्त से बचा रहा परन्तु बहराइच पुलिस की अथक प्रयास से बलरामपुर परिजनो से पता किया तो पता चला कि अरशद 2014 मे घटना से पूर्व मुम्बई मे कमान गया था कि पुलिस इसी लीड पर कार्य करते हुए मुम्बई मे कार्य करने के स्थान से सहकरमचारियो से असका पुराना मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ जिसमे अभियुक्त ने अपनी वलदियत को नन्हे से इरफान अंसारी के रूप मे बदल रखा था,जिसके आधार पर पुलिस कार्य करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी की जा सकी

ब्यूरोचीफ jitendar bahadur
BAHRAICH

Leave a Comment