Follow Us

जलस्तर गिरने से नगर परिषद बरोदिया कला के बिरसा मुंडा वार्ड बनखिरिया में लोगों को करना पड़ रहा पानी की समस्या का सामना

*जलस्तर गिरने से नगर परिषद बरोदिया कला के बिरसा मुंडा वार्ड बनखिरिया में लोगों को करना पड़ रहा पानी की समस्या का सामना*

*जलस्तर गिरने के कारण लोगों को कई घंटो तक करना पड़ रहा पानी का इंतजार हेडपंप*

*संवाददाता महेंद्र पाण्डेय*

 

 

*मालथोन* नगर परिषद बरोदिया कला के वार्ड क्रमांक 12 बनखिरिया में पानी के लिए मंदिर के पास बाली बस्ती मे एक हैंडपंप है,जिसमें पानी की अत्यधिक समस्या है ।है। पानी भरने के लिए बच्चों से लेकरएस बड़ों तक को दिनभर इंतजार करते बर्तनों के नंबर लगे रहते हैं घंटे की मशक्कत के बाद एक से दो डिब्बे ही पानी निकाल पाते हैं अत्यधिक गर्मी के चलते पानी का ना होना सबसे बड़ी परेशानी का कारण बना है ग्रामीणों का कहना है पिछले साल पानी की ज्यादा कमी नहीं थी। बरसात के मौसम कुएं भी सूख में बारिश कम हुई है, जिससे कम पानी भू-जलस्तर नीचे चला गया है। भू-जलस्तर तेजी से गिरा है बहुत से ऐसे गांव में जिनमे पानी की समस्या बनी हुई है आधे वार्ड का काम इसी नल से चलता था मगर पानी का जलस्तर गिरने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है बर्तन लेकर दिनभर बैठना पड़ता है इस बस्ती में एक ही हेड पंप है जिससे इस बस्ती का काम चलता है पर जल स्तर गिरने के कारण जल संकट की संभावना बनी हुई है मंदिर के पीछे एक ट्यूबेल है उसमें मोटर डाली है मगर उसका भी जल स्तर गिर गया है और जो

ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर एक दूसरा हेड पंप लग जाए क्योंकि कई साल पहले हेड पंप लगा था और इसमें गड्ढा पुर गया गया है जिससे कि इसमें से पानी निकालने में समस्या उत्पन्न हो रही है

Leave a Comment