के ली से मा ध्या खेड़ी रोड पर सज्जन सिंह पिता लक्ष्मण सिंह निवासी राठाजना केली सुबह 5 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आग लगने की सुचना पर खेत में पड़ेकरीब 15लाख के सरसों के भूसे में आग लग जाने से हज़ारो रूपये का भूसा जल गया जिससे समय रहते फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू किया गया जिससे समय रहते हुए लाखो रूपये का भूसा जलने से बच गया इस सम्बन्ध मे भूसा मालिक सज्जन सिंह पिता लक्ष्मण सिंह निवासी रठा जना केली ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ परिवाद भी दिया फिलहाल आग पर काबू कर लाखो का नुकसान होने से बचा लिया गया यह सरसो का भूसा माँ जोगणिया ट्रेडिंग कंपनी का स्टॉक था इस सम्बन्ध मे मालिक ने थाने मे परिवाद पेश कर अज्ञात व्यक्तिओ के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही निम्बाहेड़ा से प्रकाश खत्री की रिपोर्ट