Follow Us

कर्फ्यू से छबड़ा में पसरा सन्नटा,हर तरफ तबाही का मंजर

कर्फ्यू से छबड़ा में पसरा सन्नटा,हर तरफ तबाही का मंजर
◆ छबड़ा कस्बे में रविवार को हुवी उपद्रवी घटना के बाद सोमवार को दिनभर कर्फ्यु रहा, चप्पे – चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। कस्बे में एसटीएफ,आरएसी,ओर पुलिस के जवानों ने फ्लैगमार्च किया। आईजी,कमिशनर, कलेक्टर ओर एसपी, छबड़ा में रहकर हालात पर निगरानी रख रहे। कस्बे में कड़े पहरे के बीच दिनभर शांति बनी रही।
दोनो पक्षों के समझाइश के लिये अधिकारियों ने बैठक की। इधर पूरे कस्बे में यहाँ-वहाँ तबाही के मंजर नजर आ रहे है।
उपद्रवियों की ओर से तकरीबन 69 दुकानो को किया आग के हवाले ओर 14 से ज्यादा वाहनों को भी किया आग के हवाले जिस में से सोमवार को भी धुंआ उठता रहा
★सोमवार को सुबह एसटीएफ,आरएसी,ओर पुलिस थाने के जवान , फ्लैगमार्च किया जिस से पूरे छबड़ा कस्बे में सन्नटा पसरा हुवा था लोग घरों में कैद थे ।
पुलिस थाने में आईजी रविदत्त गौड़, संभागीय आयुक्त केसी मीना, कलेक्टर राजेंद्र विजय, एसपी विनित कुमार बंसल हालातो पर निगरानी बनाए रहे ।
◆छबड़ा जे मुख्य मार्गो को बंद कर दिया ह मुख्य मार्गो पर पुलिस बल तैनात है।
■छबड़ा में पूरी शांति,आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी ; एसपी
” हालातों देखते हुवे रविवार को ही छबड़ा में कर्फ्यू घोषित कर दिया ।पर्याप्त संख्या में जाब्ता तैनात ह । घटनाक्रम को लेकर अलग-अलग मुकदमे दर्ज ह किया जा रहे ह मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे ह कुछ लोगो को राउंडअप भी किया गया है।
विनित कुमार बंसल एसपी बारा

◆दोनो पक्षो के प्रतिनिधियों से चर्चा जारी सीघ्र शांतिपूर्ण होगा माहौल।
राजेन्द विजय जिला कलेक्टर बारा

कोटा से शहबाज अहमद

Leave a Comment