
रिपोर्टर विजय कुमार यादव
उमरिया-नगर के मा बिरासिनी स्टेडियम बिरसिंहपुर पाली में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन,पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व खेल एवं युवा कल्याण विभाग उमरिया जिला अधिकारी प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन युवा टीम उमरिया द्वारा पाली थाना के थाना प्रभारी मदनलाल मारवी,नगर पालिका परिषद पाली अधिकारी भूपेंद्र सिंह,खेल व युवा कल्याण विभाग विकासखंड पाली ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेशमा श्याम शर्मा के सहयोग से
खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में 15 अलग-अलग खेल विधाओं का प्रशिक्षण खिलाड़ियों को दिया जा रहा है। इसमें 5 वर्ष से 20 वर्ष के बच्चे नियमित सुबह 5:30 बजे से 8:00 बजे तक व शाम 5:00 से 6:30 बजे तक अलग-अलग खेल की गतिविधियों की बारीकियां सीख रहे हैं।खेल प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों योगा ,सूर्य नमस्कार, रनिंग, स्किपिंग, महत्वपूर्ण विषयों पर वाद विवाद, फुटबॉल क्रिकेट वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग, सांस्कृतिक नृत्य ,कविता ,गीत व आदि का संचालन किया जा रहा है।पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने प्रशिक्षण शिविर में रविवार को पहुंचकर बच्चों का मागदर्शन किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा हैं। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का मूल उद्देश्य नौनिहालों के मन में खेल भावना प्रेरित कर खेल क्षेत्र की ओर अग्रसर करना तथा उन्हे रूचि अनुसार खेल की बारीकियों को समझाना है, जिससे बच्चे खेल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि समर कैंप में 20वे दिन पर्सनॉल्टी डेवलपमेंट के तहत स्टेज स्किल के बारे में बताया गया।ऐसे कार्यक्रमों के जरिए छात्रों में आत्मविश्वास का भाव आ रहा है। साथ ही समर कैंप के जरिए बच्चों में शैक्षणिक स्किल डेवलपमेंट हो रहा है। समर कैंप के आयोजन से छात्रों की प्रतिभा निखर रही है।शुरुआत में 50 बच्चे ग्राउंड आते थे, अब डेढ़ सौ बच्चे इस शिविर में पहुंचकर शिविर का लाभ उठा रहे हैं। खेलकूद व विभिन्न विधाओं को संचालित करने के पश्चात समापन के दौरान सभी बच्चों को प्रतिदिन फल व पौष्टिक आहार प्रदान किया जाता है।इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता बहादुर सिंह, श्रीधर राव,युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,छवि रौतेल, फागुनी श्रीवास्तव,राहुल सिंह,श्रीराम तिवारी, सत्यम सेन,लकी यादव,आफरीन अंसारी, निरंजन कुशवाहा, लवकुश बर्मन, अमन बर्मन, शरद तिवारी,मनशी बर्मन, संजीवनी पटेल,नैनी मालवी,आलिया खान,शुभम पटेल,सपना साहू व सैकड़ो की संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।