Goa news : आज गोवा के बीजेपी सीएम श्री डॉ. प्रमोद सावंत ने पणजी बाजार के सामने मीडिया और जनता के सामने जो भी वादे किए थे और जितने पूरे किए सबका विस्तार से जनता के सामने रखा जैसा बिजली पानी सड़क मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पानी की पाइप लाइन के बारे में जिक्र किया और जनता के सामने अपनी सरकार आने के बाद ईसी तरह से काम करने का प्रयास जारी रहेगा।प्रस्ताव रखा और गोवा को स्मार्ट सिटी बनाने में कोई कमी नहीं होगी डॉ सावंत ने बताया, अब दिलचस्प की बात ये है कि जनता को बेसबरी से इंतजार है 4 जून की मतदान गिनती का अब जनता बीजेपी के पक्ष मे वोट किया है या विपक्ष की पार्टी कांग्रेस को जनता को इसकी बेसबरी से इंतजार है और इंतजार की घड़िया भी लगभग खत्म हो चुके हैं, आशुतोष मिश्रा गोवा की रिपोर्ट
l