महाराणा प्रताप जी के जन्म समारोह पर महाराणा क्षत्रिय महासभा जिला उमरिया के तत्वधान में 9 जून से साप्ताहिक कार्यक्रम समापन बेला 16 जून को विशाल शोभायात्रा
लोकेशन उमरिया मध्य प्रदेश
रिपोर्टर विजय कुमार यादव
क्षत्रिय मिलन समारोह तथा माननीय मुख्य अतिथियों का स्वागत समारोह।
उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा सेहरा टोला में महाराणा प्रताप जी की जन्म जयंती समारोह महापर्व के रूप राजपूत क्षत्रिय बंधुओं द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम मनाया गया,
मां ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा में देवी मां के प्रांगण से प्रारंभ होते हुए गांधी चौक उमरिया भ्रमण करते हुए वापिस करकेली नरोजाबाद तथा अन्य ग्रामों से होते हुए विशाल कार्यक्रम स्थल महाराणा क्षत्रिय महासभा जलहली सेहरा टोला जिला उमरिया मध्य प्रदेश समापन किया गया,
जिसमें माननीय मनीष सिंह, सुनील सिंह परिहार, एवं मां ज्वाला धाम के प्रधान पुजारी बड़े महाराज भंडारी सिंह महाराणा क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह राजपूत एवं सभी क्षत्रिय बंधू की उपस्थिति रही।